दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने चुनाव में कर दी हिंदुस्तान और पाकिस्तान से मुकाबले की बात!

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और अब पक्ष विपक्ष एक दुसरे पर बयानबाज़ी कर रहा है | ऐसे में आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा को  बीजेपी की तरफ से मॉडल टाउन विधानसभा से टिकट दिया गया है | वहीँ दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कपिल मिश्रा ने कहा है की 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा |

बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर ये कहा है | हालांकि कपिल मिश्रा ने किसी भी पार्टी का नाम यहाँ नहीं लिया है | लेकिन ये तो तय है की यहाँ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बात की जा रही है | क्योंकि दिल्ली में मुख्यतः तीन पार्टी ही चुनाव लड़ रही हैं | दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस बार भिड़ंत होने वाली है |

ऐसा पहली बार नहीं है की चुनाव के समय बीजेपी पाकिस्तान को बीच में लाती है | इससे पहले भी बीजेपी की तरफ से पाकिस्तान को चुनाव के बीच में लाया गया है | बिहार के चुनाव के दौरान वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था की अगर बिहार में बीजेपी हार जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जाएगा | हालांकि, चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं रहे थे | लेकिन शाह के बयान की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंच गई और उनका यह एक बड़ा मुद्दा बना था |

Related Articles

Back to top button