दुनिया के कई देशों में इंटरनेट सेवाएं बाधित, ये रहीं वजह

नई दिल्ली,  कुछ तकनीकी खामियों के चलते गुरुवार रात दुनिया के कई देशों में इंटरनेट सेवाएं बाधित रहीं। इंटरनेट सेवा की खराबी से कई वेबसाइट और मोबाइल ऐप बंद हो गए। बंद होने वाले वेबसाइट्स और ऐप में अमेजन, पेटीएम, डिज्नी हॉटस्टार, एयरबीएनबी, यूपीएस, एचएसबीसी बैंक, ब्रिटिश एयरवेज और प्लेस्टेशन नेटवर्क शामिल हैं।

समझा जाता है कि गड़बड़ी का कारण डीएनएस प्रदाता अकामाई की डीएनएस सेवा में आई तकनीकी खराबी रही। यह डीएनस यानी डोमेन मेन सिस्टम इंटरनेट की फोनबुक है।

डीएनएस प्रदाता अकामाई ने बाद में जानकारी दी कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर दिया गया है और इंटरनेट पहले की तरह काम कर रहा है। हालांकि जैसे ही यूरोप और अमेरिका में यूजर्स को कुछ वेबसाइट्स दिखने लगीं, वैसे ही एशियाई देशों के यूजर्स की तरफ से शिकायतें आने लगीं। पिछले दो महीनों में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की यह दूसरी घटना है।

Related Articles

Back to top button