तय है तलाक, टूट चुका है रजत जदयू का रिश्ता नीतीश ने जदयू को लगाया पांच बार फोन।

पटना: बिहार में मचे सियासी घमासान की एक और बड़ी खबर सामने आयी है। नीतीश कुमार ने आखिरकार राजद को तलाक,  तलाक कह दिया है।

बड़ी खबर ये आय़ी है कि नीतीश कुमार से बात करने के लिए लालू यादव ने आज पांच दफे सीएम आवास फोन लगाया लेकिन नीतीश कुमार ने उनसे बात नहीं की। राजद सूत्रों से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक लालू यादव ने नीतीश कुमार के हमेशा साथ रहने वाले उनके एक अंगरक्षक से लेकर सीएम आवास के लैंडलाइन नंबर पर फोन लगवाया। बार-बार ये मैसेज दिया गया कि लालू यादव बात करना चाहते हैं।लेकिन नीतीश कुमार फोन लाइन पर नहीं आये। नीतीश कुमार ने पलट कर लालू यादव को कॉल भी नहीं किया।

लालू यादव बेचैनी में अपने आवास में बैठे हैं। उनके साथ शिवानंद तिवारी से लेकर राजद के दूसरे प्रमुख नेता भी बैठे हैं। लालू यादव लगातार ये आकलन करने में लगे हैं कि नीतीश कुमार का अगला स्टेप क्या होने जा रहा है। इस बीच राजद के एक सीनियर लीडर ने लालू को बताया कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने मीडिया को बयान दिया है कि नीतीश जी इंडिया गठबंधन में हैं, एनडीए में नहीं। बेचैन लालू प्रसाद यादव ने तत्काल इस खबर की पड़ताल करने को कहा। उनके आस पास मौजूद राजद नेताओं ने कई पत्रकारों को फोन लगाया।पता चला कि उमेश कुशवाहा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। लालू यादव अपनी पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं कि कौन सा अगला कदम उठाना सही होगा।

लालू ने 27 जनवरी को अपनी पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलायी है। बैठक में विधायकों से बात की जायेगी कि पार्टी को आगे क्या करना चाहिये। लालू के पास फिलहाल कोई रास्ता नहीं बच रहा है। वे जान रहे हैं कि राज्यपाल से लेकर केंद्र सरकार भाजपा की है।

ऐसे में अगर नीतीश पलटी मारते हैं तो लालू कुछ नहीं कर पायेंगे। जेडीयू के विधायकों को तोड़ने की उनकी कोशिश भी सफल होती नहीं दिख रही है।

Related Articles

Back to top button