सदन की मर्यादा बनाए रखना विपक्ष की भी जिम्मेदारी : ओम बिरला

नई दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे के बीच गुरुवार को कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान मर्यादा बनाए रखना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है।

संसद की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित करने से पहले बिरला ने विपक्ष की ओर से लगातार विभिन्न मुद्दों पर हो रहे हंगामे को अनुचित ठहराया । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। जनता ने हमें यहां हंगामा या तखतियां दिखाने के लिए नहीं भेजा। यह सदन जनता की समस्या व अभाव को सरकार तक पहुंचाने का मंच है।

उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के तीसरे दिन भी आज विपक्ष महंगाई, पेगासस सॉफ्टवेयर और कृषि कानूनों के मुद्दे पर हंगामा करता रहा। पहले के दो दिन भी हंगामे के चलते सदन का कार्य प्रभावित रहा था।

Related Articles

Back to top button