केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगी आईपीएस सुजाता सिंह

भारतीय गृह मंत्रालय ने उत्तरप्रदेश कैडर से तीन अफसरों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजने का फैसला किया है। तीन अफसरों में यूपी कैडर के आईपीएस सुजाता सिंह, सतेंद्र कुमार, मीनाक्षी कात्यायन शामिल है। इनमें आईपीएस मीनाक्षी 2020 से जनपद गौतमबुद्धनगर में DCP के पद पर तैनात है। जबकि सतेंद्र कुमार 35वीं बटालियन के कमांडेंट के पद पर तैनात है। सतेंद्र कुमार और मीनाक्षी अब ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में एसपी के पद पर तैनात की गई हैं।

सुजाता अभी उत्तर प्रदेश में वूमेन & चाइल्ड सिक्योरिटी विंग में एसपी के पद पर तैनात थी।
2012 बैच की आईपीएस अधिकारी सुजाता सिंह पटना की रहने वाली है। सुजाता सिंह गौतमबुद्धनगर में एसपी देहात के पद पर काम कर चुकी है। सुजाता वर्ष 2017 व 2022 में डीजी प्रशंसा चिन्ह क्रमशः सिल्वर व गोल्ड से सम्मानित हो चुकी है। आईपीएस सुजाता सिंह अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में एसपी के पद पर तैनात किया गया है।

खास बातें

➡️केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गईं IPS सुजाता सिंह

➡️सुजाता सिंह को NIA ने एसपी बनाया गया

➡️2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं सुजाता

➡️5 साल एनआईए में काम करेंगी सुजाता सिंह

➡️सुजाता सिंह की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी

Related Articles

Back to top button