IPL 2024: राजस्थान से हारकर IPL से बाहर हुआ बैंगलोर.. राजस्थान पहुंचा क्वालिफायर-2 में

राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया है

RR vs RCB: आज सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से हारकर बाहर हो गई। जबकि मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स क्वालिफायर-2 में पहुंच गया  जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है।

बैंगलोर ने बनाए 172 रन 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम 172 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 24 गेंद पर 33 रन बनाएं। फाफ डुप्लेसिस ने 14 गेंद पर 17 रनों का योगदान दिया। कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद पर 27 रन। रजत पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रन, लॉमरोर ने 17 गेंद पर 32 रन तो दिनेश कार्तिकने 11 रनों का योगदान दिया।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आवेश खान ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2, बोल्ट ने 1, चहल ने 1 तथा संदीप शर्मा ने 1-1 विकट लिए।

राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीता मैच 

बैंगलोर के 172 रनों का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जयसवाल 30 गेंद पर 45 रन, टी॰ कोहलर-कैडमोर ने 15 गेंद पर 20 रन, संजू सैमसन 13 गेंद पर 17 रन, रियान पराग 26 गिनती 36 रन, एस० हेमीमीर ने 14 गेंद पर 26 रन तो पावेल ने नाबाद 8 गेंद पर 16 रन बनाकर राजस्थान को मैच जीता दिया।

बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।

 

Related Articles

Back to top button