हार्ट-अटैक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए इंजमाम उल हक, जानिए कैसा है हाल

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट-अटैक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। लाहौर में इंजमाम को हार्ट-अटैक आने के बाद हॉस्पिटल में ले जाया गया और सोमवार की शाम को उनकी सफल एंडियोप्लास्टी की गई। इंजमाम पिछले करीब तीन दिनों से सीने में दर्द से परेशान थे, शुरुआत की जांच में पता नहीं चला, लेकिन सोमवार को हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट-अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए ले जाया गया।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक इंजमाम के एजेंट ने जानकारी दी है कि अब वह खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति भी स्टेबल है। इंजमाम 51 साल के हैं, और उन्होंने पाकिस्तान के लिए 375 वनडे, 119 टेस्ट मैच खेले हैं। इंजमाम के खाते में 11,701 वनडे और 8829 टेस्ट रन दर्ज हैं। 2007 में इंजमाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Related Articles

Back to top button