चीन ने राष्ट्रीय दिवस पर किया शक्ति प्रदर्शन, ताइवान की ओर भेजे 38 फाइटर प्लेन

बीजिंगः चीन ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस के मौके पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए स्व-शासित ताइवान की ओर  38 लड़ाकू विमान भेजे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के 18 जे-16 लड़ाकू विमान और दो एच-6 बमवर्षक विमानों ने ताइवान की तरफ उड़ान भरी। ताइवान  रक्षा मंत्रालय  ने कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने शुक्रवार को पहले 25 लड़ाकू विमान उड़ाए  इसके बाद उसी रात फिर से 13 लड़ाकू विमान ताइवान की ओर भेजे। बयान के मुताबिक, जवाब में ताइवान ने वायु गश्ती दलों को तैनात किया और अपने वायु रक्षा तंत्र के जरिए चीनी विमानों का पता लगाया।

ताइवान  रक्षा मंत्रालय ने कहा कि चीनी विमानों की मूवमेंट देख हवाई गश्ती बलों को भी एक्टिव कर दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले ही हफ्ते चीन ने ताइवान की ओर अपने 24 लड़ाकू विमान उड़ाए थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ साल में चीन लगभग हर रोज चीन, ताइवान की ओर से अपने लड़ाकू विमान भेजता रहा है। बता दें कि साल 1949 में चीन के गृह युद्ध के दौरान ताइवान अलग हो गया था. चीन, ताइवान पर दावा करता रहा है। चीन की ओर से ताइवान पर कब्जा करने के लिए बल प्रयोग किए जाने की संभावनाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता. बीजिंग अंतरराष्ट्रीय संगठनों में ताइवान के शामिल होने का विरोध करता रहा है।

Related Articles

Back to top button