गुजरात में लूट व हत्या करने वाला अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

अपराधियों पर लगातार ऑपरेशन क्लीन जारी है, उसी क्रम में जनपद आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर तीसरी मुठभेड़ हो गई। जिसमें अन्तर्राज्यीय कुख्यात अपराधी से देर रात मुठभेड़ हुई, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जिसके ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जो जिले में एक बैंक लूट की बड़ी वारदात की रैकिंग करने आया था। उसके पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। जबकि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया जिसकी कैंबीन की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देर रात चेकिंग की जा रही थी, मुखबिर से सूचना मिली कि गुजरात के अहमदाबाद में लूट व हत्या करके वहाँ से फरार है। आजमगढ़ में आया है और बैंक की बड़ी लूट घटना को अंजाम देने वाले है। जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर के खरहानी में देर रात चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक और साथी के साथ आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोका तो बदमाश मोटरसाईकिल को तेज कर भागने लगे और लक्ष्य करके जान से मारने की नियत से अन्धाधुन्ध फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ के लिए फायर किया और सर्विलांस के जरिए पुलिस की कई थानों की फोर्स सिधारी थाना क्षेत्र के इटोरा पहुंचकर घेराबंदी किया। मुठभेड़ जहां एक बदमाश को पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्त में बदमाश की पहचान भावेस उर्फ राजा, निवासी साफी मोहम्मदली चाल अमराई बाड़ी अहमदाबाद गुजरात के रूप में की गई। पुलिस की पूछताछ में अपराधी ने बताया कि गुजरात में हत्या व लूट करके भागा है और गैंग बनाकर अपराध करने के उद्देश्य से आया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल, तीन खोखा कारतुस, 39 हजार रुपये नगद व एक हीरो होण्डा मोटर साईकिल बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button