शिवराज करेंगे लोक सेवा गारंटी कानून के दस वर्ष पूर्ण होने पर होगी नवाचार की शुरुआत

भोपाल,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 वर्ष पूर्ण होने पर आज दिन में यहां मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में लोकसेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की शुरुआत करेंगे।


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभागायुक्तों और कलेक्टर्स के साथ संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़े – शिवराज ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर लोगों को दी शुभकामनाएं, कही ये बात


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लोक सेवा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए निवाड़ी, ग्वालियर और झाबुआ जिलों को प्रमाणपत्र (वर्चुअली) प्रदान करेंगे। साथ ही सतना जिले के दो तथा इंदौर जिले के एक अधिकारी को प्रशंसापत्र भी (वर्चुअली) प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button