हिमाचल में महंगाई: सिलेंडर के दाम बढ़े तो लोग बोले-आ गए ‘अच्छे दिन’

शिमला. हिमाचल प्रदेश में महंगाई की मार लगातार लोगों पर पड़ रही है. महंगाई की मार से चौतरफा लोग परेशान हो रहे हैं.एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं. वही, अब घरेलू एलपीजी सिलिंडर 25 रुपये महंगा हो गया है. गैस कंपनियों ने बुधवार को दामों में बढ़ोतरी की है. अब आइस माह घरेलू गैस उपभोक्ताओं को 956.50 रुपये चुकाने होंगे. इसमें वितरण शुल्क के 52.50 रुपये शामिल हैं. वहीं, 31 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते वापस मिलेगी. बता दें कि जहां घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. वहीं, व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम पांच रुपये कम हुए हैं. इस माह उपभोक्ताओं को 1773 रुपये में व्यावसायिक सिलेंडर मिलेगा. इसमें वितरण शुल्क 59 रुपये शामिल हैं. इस माह पहली तारीख को घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे. लेकिन व्यावसायिक सिलिंडरों के दामों में 73 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी.अब एक बार फिर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं, जिससे लोगों की कमर टूट रही है.

महंगाई की मार झेल रहे शिमला के लोगों का कहना है कि 2014 में केंद्र की सरकार ने एक नारा दिया था, अच्छे दिन आएंगे लेकिन पांच साल पहले बीते अब मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो साल बीत जाने के बाद  अच्छे दिन तो आए नहीं, लेकिन महंगाई की दृष्टि से जरूर अच्छे दिन आए हैं, जहां गरीबों को खाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है.लोगों का कहना है कि वे रेहड़ी फड़ी लगाकर दो जून की रोटी कमाते हैं लेकिन केंद्र सरकार ने जिस तरह से खाने पीने से लेकर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं वे अपने आप में अप्रत्याशित हैं.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर घर गैस के डब्बे तो पहुंचा दिए लेकिन सिलेंडर के दाम आसमान में पहुंचा दिए जिससे अब लोगों को सिलेंडर भरने के लिए सोचना पड़ता है.उन्होंने कहा कि 25 साल पहले 130 रुपए के आसपास सिलेंडर मिलता था लेकिन अब धीरे धीरे 1000 के पास पहुंच गया है जिसमें केंद्र की मोदी सरकार में पिछले सात साल में लगातार दाम बढ़े हैं.

Related Articles

Back to top button