ब्राह्मण बताकर कराई शादी, दुल्हन के मुँह से निकला ‘अल्लाह कसम’ तो खुला होश उड़ाने वाला राज..

इंदौर, मध्य प्रदेश — इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम महिला ने ब्राह्मण बनकर एक हिंदू युवक से शादी कर ली और बाद में ढाई से तीन लाख रुपये लेकर फरार हो गई। शादी के बाद महिला के मुंह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द सुनकर परिवार को शक हुआ, जिसके बाद सच्चाई सामने आई। इस धोखाधड़ी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस और कमिश्नर कार्यालय में की है।
शादी से पहले छिपाई पहचान, ब्राह्मण बताकर करवाई शादी
हिंगोनिया खुर्द गांव (गांधी नगर थाना क्षेत्र) निवासी युवक के परिवार को शादी के लिए एक लड़की की तलाश थी। इसी दौरान युवक के भाई की मुलाकात मुकेश मराठा नामक व्यक्ति से हुई। मुकेश ने 20,000 रुपये लेकर आष्टा की एक लड़की का रिश्ता सुझाया और मुलाकात करवाई। हालांकि, पहले तय हुई लड़की का एक्सीडेंट बताकर शादी टाल दी गई।
दूसरी लड़की से करवाई गई शादी, नाम बताया गया ‘निकिता’
बाद में मुकेश ने कोमल पठान और नेहा नाम की दो महिलाओं से परिचय कराया। कोमल ने ढाई लाख रुपये लिए और ‘निकिता’ नामक लड़की को ब्राह्मण और अविवाहित बताते हुए परिवार से मिलवाया। 26 फरवरी 2024 को युवक और निकिता की शादी करवा दी गई।
‘या अल्लाह’ सुनकर हुआ शक, निकिता निकली नाजिया
शादी के कुछ दिनों बाद जब निकिता के मुंह से ‘या अल्लाह’ और ‘अल्लाह की कसम’ जैसे शब्द निकले, तो परिवार को संदेह हुआ। पूछताछ करने पर निकिता ने खुद को ‘नाजिया’ बताया। इसके बाद परिवार ने उससे और जानकारी मांगी।
पति और बच्चे की भी हुई पुष्टि, महिला हुई फरार
कुछ दिन बाद कोमल पठान फिर आई और नाजिया को बहला-फुसलाकर साथ ले गई। तीन दिन बाद नाजिया वापस लौटी और बताया कि कोमल उसकी दूसरी शादी करवाने की कोशिश कर रही थी। फिर एक दिन शाहनवाज उर्फ शानू नामक व्यक्ति ने युवक को कॉल किया और बताया कि वह नाजिया का पति है और उनका 5 साल का बच्चा भी है।
यह सुनकर परिवार सन्न रह गया। इसके कुछ ही दिन बाद नाजिया घर से सभी सामान के साथ फरार हो गई।
पुलिस से की गई शिकायत, कार्रवाई अब भी लंबित
युवक ने नाजिया के परिवार की जानकारी निकालकर पता लगाया कि वह अब नायता मुंडला में किराए के मकान में अपने बच्चे के साथ रह रही है। जब युवक ने नाजिया की मां से संपर्क किया तो उन्हें भी धमकी मिली। इसके बाद पीड़ित युवक ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई।
एडवोकेट नमन दुबे ने बताया कि गांधी नगर थाने में शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की उम्मीद
इस मामले पर जांच अधिकारी आरआई दीपक पाटिल ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी या ठोस कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है।