भारतीय टीम नए रंग में आएगी नजर:टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च,

BCCI ने इसे बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर BCCI ने बड़ी घोषणा की है। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया जो जर्सी पहनती थी वो 1992 विश्व कप की जर्सी से मिलती जुलती थी। नई जर्सी नेवी ब्लू रंग की है। इसे BCCI ने बिलियन चीयर्स जर्सी का नाम दिया है।

17 अक्टूबर से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होना है। क्वालिफाइंग राउंड मिलाकर कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इसमें से क्वालिफायर राउंड में 12 मैच और सुपर-12 राउंड में 30 मैच खेले जाएंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले जर्सी को लेकर विवाद भी हो गया है।

पाकिस्तान टीम ने अपनी जर्सी पर ‘ICC मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप इंडिया’ लिखवाने की बजाय ‘ICC मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप UAE’ लिखवाया है। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को अपनी जर्सी पर भारत लिखवाना चाहिए था।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button