IND VS ENG: टीम इंडिया को एक और झटका, वॉशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड दौरे से बाहर

अगले महीने इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. कल इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम की लिस्ट निकली थी. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) का आगाज 4 अगस्त से होना है लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी दौरे से ही बाहर हो गए हैं.

टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हुए:

शुभमन गिल और आवेश खान के चोटिल होने के बाद अब वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी चोट लग गई है. सुन्दर अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. बता दें वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान दोनों डरहम में प्रैक्टिस मैच खेल रहे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी काउंटी सेलेक्ट इलेवन की प्लेइंग इलेवन में शामिल थे लेकिन उंगली में चोट की वजह से अब सुंदर और आवेश (Avesh Khan) दोनों इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं.

MEDIA रिपोर्ट के मुताबिक वॉशिंगटन सुंदर को उंगली में चोट लगी है, हालांकि ये अबतक पता नहीं चला है कि आखिर वो चोटिल कब हुए. काउंटी सेलेक्ट इलेवन के लिए खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर महज 1 ही रन बना पाए थे. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरा ये खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की बाउंसर का शिकार हुआ था.

बता दें वॉशिंगटन सुंदर का इंग्लैंड दौरे से बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. वॉशिंगटन सुंदर अच्छे गेंदबाज होने के साथ-साथ अच्छी तकनीक के बल्लेबाज भी हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट की पहली पारी में 62 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी 90.50 की औसत से 181 रन बनाए. निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद अहम हथियार साबित हो सकते थे. अब सुन्दर चोट के चलते दौरे से ही बाहर हो गए हैं.

शुभमन गिल दो हफ्ते पहले ही चोट की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और अब वो भारत लौट आए हैं. बता दें बीसीसीआई ने शुभमन गिल की जगह किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था.

Related Articles

Back to top button