नितिन पटेल का विवादित बयान,

कहा- संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तब तक, जब तक हिंदू समुदाय बहुसंख्यक

नेशनल डेस्क: हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के विवादित बयान दिया है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव पर उन्होंने कहा कि देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक चलेगी जबतक हिंदू बहुसंख्यक हैं, हिंदू के बहुमत में रहने से कानून कायम रहेगा नहीं तो समुदाय के अल्पसंख्यक हो जाने के बाद कुछ भी नहीं बचेगा।

ये वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो कर लें, मेरे शब्दों को नोट कर लें
पटेल ने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग संविधान, धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं आपको बताता हूं और आप ये वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो कर लें, मेरे शब्दों को नोट कर लें। जो भी लोग संविधान, धर्म निरपेक्षता और कानून की बात कर रहे हैं, ऐसा तब तक है जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक है। जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटे लगी और दूसरों की बढ़ने लगी। इसके बाद ना धर्मनिरपेक्षता, ना लोकसभा, ना संविधान बचेगा।  सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, दफन कर दिया जाएगी. कुछ भी नहीं बचेगा।  नितिन पटेल के इस बयान के बाद गुजरात समेत देश की राजनीति गर्म हो गई है।

Related Articles

Back to top button