इसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

जालंधर, आम आदमी पार्टी (आप) तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान ट्रैक्टर परेड के समर्थन में शनिवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली।

‘आप’ की जिला अध्यक्ष शहरी राजविंदर कौर और जिला देहाती प्रधान प्रिंसीपल प्रेम कुमार के नेतृत्व पार्टी के मॉडल टाऊन कार्यालय से शुरू होकर यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस पार्टी कार्यालय पर सम्पन हुई।
इस अवसर पर राजविंदर कौर और प्रेम कुमार ने कहा कि इस रैली का उदेश्य किसानों द्वारा प्रायोजित किसान ट्रैक्टर परेड में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

ये भी पढ़ें-125 वीं जयंती पर धनखड़ ने नेताजी की चित्र का किया अनावरण

देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसी परेड होगी, जहां एक तरफ दिल्ली के भीतर देश के जवान परेड करेंगे और दूसरी तरफ दिल्ली के बाहरी सडक़ों पर अपने ट्रैक्टरों के साथ देश के किसान ट्रैक्टर परेड करेंगे। पिछले कई महीनों से देश के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी मांगों को मानने के बजाय किसानों को पाकिस्तान तथा चीन के एजेंट, गद्दार और खालिस्तानी कह कर किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में लगी है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को इन कानूनों को तुरंत रद्द करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button