एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान को बाहर ना निकाल पाने पर इमरान सरकार की विपक्ष ने की आलोचना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इमरान खान की सरकार को फटकार लगाई है क्योंकि वे पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से बाहर नहीं निकल पाए।

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने आरोप लगाया कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का निर्णय पाकिस्तान के ढुलमुल रवैया के कारण और अपने घर में होमवर्क ना करने के कारण हुआ है ।

सरकार को उसके नाकामियों पर कोसते हुए पीपीपी के संसदीय नेता शेरी रहमान ने सरकार से पूछा कि सरकार क्यों अपना होमवर्क समय पर नहीं करती है। सरकार ने सही समय पर सही काम नहीं किया। वह सिर्फ विपक्ष से पार पाने में अपने समय को बर्बाद कर रही थी।

एफएटीएफ ने शुक्रवार को यह घोषणा कर कहा कि पाकिस्तान अगले 4 महीने यानी फरवरी 2021 तक एफएटीएफ के ग्रे लिस्ट में ही रहेगा ।

Related Articles

Back to top button