एसपी के नेतृत्व में अवैध शराब व कफ सीरप फैक्ट्री का भंडाफोड़

30 लाख की शराब समेत अन्य सामान जब्त1 गिरफ्तार, आलीशान कोठियों में चलता था कारोबार

आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र में रूपईपुर गांव में एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में छापा मार कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से मोहम्मद फहीम को गिरफ्तार किया गया। पहले से गिरफ्तार शराब ठेके के मालिक रंगेश यादव की निशानदेही पर शराब बनाने के उपकरण, अवैध शराब, बार कोड, कफ सीरप भी बरामद किया गया। आरोपी फहीम का माहुल में मेडिकल स्टोर है। जहां से इन नकली दवाओं की बिक्री व सप्लाई की जाती थी। आरोपी फहीम सात भाई हैं। और सभी इसी घर में साथ-साथ रहते थे। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने छापेमारी का खुलासा कर पूर्व सांसद रमाकांत यादव के भतीजे रंगेश यादव के रिश्तेदार के ठेके से बिकने वाली शराब का खुलासा किया। इस पूरे मामले में पुलिस ने 30 लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब, कफ सीरप और कई वाहन भी बरामद किया गया है। इन वाहनों का प्रयोग अवैध शराब व कफ सीरप की सप्लाई में किया जाता था।

तीन आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई थी शराब

तीन आलीशान कोठियों में छिपा कर रखी गई थी शराब पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फहीम का भाई नदीम जो कि अवैध शराब फैक्ट्री का संचालक है अभी फरार है। आरोपियों की तलाश में पुलिस व एसओजी की टीम लगाई गई है। जिले के रूपईपुर में तीन आलीशान कोठियों में जगह-जगह शराब व नकली दवाएं बरामद की गई, जो छुपाकर रखी गयी थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहरीली शराब फैक्ट्री के मालिक नदीम सहित पांच फरार आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

Related Articles

Back to top button