स्लग नियमों को ताख पर रख कर अधिकारियों के संरक्षण में संचालित हो रहे अवैध ईट भट्ठे

सीतापुर के लहरपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोर्ट के आदेश पर सीज हुए दर्जनों ईट भट्ठे नियमो की ताख पर रख कर अधिसूचना का फयदा उठाते हुए पिंक कलर की मजबूत पकड़ पर अधिकारियों के संरक्षण में चल रहे है.बताते चलें की जनपद सीतापुर के लहरपुर तहसील मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर चांद ईद ब्रिक फील्ड जिसके मालिक हाजी गयासुद्दीन ,नवाब अली ब्रिक फील्ड नवीनगर, जनता ईट उद्योग मल्लापुर,गगन ब्रिक फील्ड रमुआपुर, बाला जी ब्रिक फील्ड कुरताजपुर केसरी गंज रोड लहरपुर, आदि दर्जनों ईंट भट्टे संचालित किये जा रहे है।सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार लगातार मिल रही शिकायतो को देखते हुए प्रदूषण विभाग लखनऊ से कुछ अधिकारी खनन अधिकारी को साथ लेकर उक्त ब्रिक फील्ड की जांच के लिए आये थे लेकिन संरक्षण दे रहे तहसील लहरपुर के अधिकारी जांच टीम को गुमराह करने के उद्देश्य से उन ब्रिक फिल्ड की जांच करा दी जो वैध रहे जांच टीम के जाते हीअवैध ब्रिक फिल्ड के मालिकों को बुलाकर पिंक कलर के वजन की साठगांठ प्रारम्भ कर दी गयी जिससे कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। सवाल यह उठता है। कि जब कोर्ट के उक्त ब्रिक फिल्ड नियम विरुद्ध होने पर संचालन पर रोक लगा दिया गया है तो जारी आदेश की अवहेलना करते हुए लहरपुर तहसील के संरक्षण दे रहे अधिकारी मात्र मोटी कमाई के लिए आदेशो को ताखपर रखकर बिना एनओसी ईट भट्ठे चलवा रहे है।

Related Articles

Back to top button