बुरहानपुर में फिर पकडाए अवैध हथियार, पाचौरी बना अवैध हथियार निर्माण का बडा केंद्र

बुरहानपुर 16 जून। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती बुरहानपुर जिले के आदिवासी बहुल दूरस्थ् गॉव पाचौरी में अवैध हथियारों के निर्माण का सिलसिला थ्म नही रहा है।बुधवार को खकनार पुलिस ने ग्राम पाचौरी से अवैध हथियार लेकर आ रहे स्थानीय युवक को पकडकर उसके पास से हस्त निर्मित देशी पिस्टल जब्त किए है1 खकनार थाना प्रभारी निरीक्षक कीर्तनाप्रसाद धुर्वे ने बताया कि सूचना मिलने पर खकनार-पाचौरी मार्ग पर माता नदी की पुलिया पर तलाशी के दौरान बाईक पर आ रहे विनोदसिंह सिकलीगर 29 निवासी ग्राम पाचौरी के पास से 5 देशी पिस्टल मिले है।

युवक यह हथियार लेकर बेचने के लिए बुरहानपुर आ रहा था।गत दिवस भी गणपति नाका पुलिस ने बुरहानपुर के यातायात नगर में तलाशी के दौरान संतोष चंदवंशी निवासी जयप्रकाश नगर पुरानी इटारसी जिला होशगाबाद के पास से भी 4 देशी पिस्टल और 5 जीवित कारतूस बरामद किए थे।यह युवक भी ग्राम पाचौरी से हथियार लेकर आए था।उसे बेचने के लिए लेकर जा रहा था। जिला मुख्यालय से 79 किलोमीटर दूर सतपुडा की उॅची पहाडी पर बसे वन गाम पाचौरी में रहे रहे सिकलीगर समाज के कुछ परिवार दशकों से अवैध हथियारों के निर्माण में लगे है1 यहॉ बने हथियार अच्छे सस्ते और सुंदर होने से खूब पसंद किए जाते है। चारों और से घने जंगलो से घिरा यह गॉव महाराष्ट् के बुलढाणा जिले की सीमा से लगा है

Related Articles

Back to top button