“मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है..”, करणी सेना उपाध्यक्ष पर FIR.. फिर भी नहीं बदले तेवर, फिर की विवादित टिप्पड़ीं !

सांसद इकरा हसन पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले स्वयंभू करणी सेना नेता योगेंद्र राणा पर मुरादाबाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। रविवार को महिला वकील सुनीता की शिकायत पर कटघर थाने में मामला दर्ज हुआ। सोशल मीडिया पर राणा के वीडियो ने आग भड़काई, जिसमें वे एक महिला सांसद को शादी का प्रस्ताव देते दिखते हैं। अब यह मामला राजनीतिक से लेकर सामाजिक मंचों पर गंभीर बहस का विषय बन गया है।

इकरा हसन से “निकाह कबूल” कहने पर दर्ज हुआ केस

19 जुलाई को योगेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से कैराना की सांसद इकरा हसन को शादी का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा— “मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है… कबूल है… कबूल है।” राणा ने यह भी कहा कि सांसद उनके घर में नमाज़ पढ़ सकती हैं और उन्होंने अपनी पत्नी से भी इस प्रस्ताव की स्वीकृति ली है।

हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने कुछ घंटों बाद वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था।

महिला वकील ने दर्ज कराई FIR, कहा- “ऐसे बयान नजीर बनने चाहिए”

रविवार को मुरादाबाद की कृष्णा कॉलोनी निवासी महिला वकील सुनीता ने राणा के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी न केवल एक महिला सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द और महिला सम्मान के खिलाफ भी है।

उनकी मांग है कि राणा के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई हो जो भविष्य में किसी को भी महिला जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अपमानजनक बातें कहने से रोके।

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने पुष्टि की कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अब राणा की भूमिका और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी निगरानी कर रही है।

राणा का पलटवार – “माफी नहीं मांगूंगा”

FIR के बाद भी योगेंद्र राणा के तेवर ढीले नहीं पड़े। उन्होंने बयान दिया— “मैं माफी नहीं मांगूंगा। अगर आजम खान महिला सांसद के अंतर्वस्त्र के रंग की बात करें तो वो जायज़ है? मैंने निकाह का प्रस्ताव दिया तो अपराध हो गया? जब एक हिंदू महिला सांसद के खिलाफ अपशब्द कहे गए तो किसी ने सवाल नहीं उठाए।”

करणी सेना ने किया राणा से किनारा

करणी सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि योगेंद्र राणा का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा— “हमें यह भी नहीं पता कि राणा राजपूत समाज से हैं भी या नहीं। राजपूत समाज कभी किसी महिला का अपमान नहीं करता। राणा ने महिला सांसद का अपमान कर अपनी मर्यादा खो दी है, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।”

क्या बोले एसटी हसन?

पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा—
“योगेंद्र राणा ने सिर्फ एक सांसद नहीं, पूरे मुस्लिम समाज और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान किया है।”

सोशल मीडिया पर भारी आलोचना

राणा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों यूज़र्स ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की और महिला जनप्रतिनिधियों के सम्मान की बात कही। कई महिला संगठनों ने भी इस बयान को महिला अधिकारों के खिलाफ बताया।

Related Articles

Back to top button