बड़ी खबर: बंगाल में एक और स्टूडेंट का रेप.. बॉयज हॉस्टल में छात्रा के साथ दरिंदगी की हदें पार

भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता (IIM-C) से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां संस्थान के हॉस्टल में एक छात्रा के साथ बलात्कार की घटना हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

काउंसलिंग सेशन के नाम पर बुलाया, फिर की घिनौनी हरकत

शुक्रवार को आरोपी छात्र परमानंद टोप्पाउनवार ने पीड़िता को एक काउंसलिंग सेशन में मदद के बहाने कैंपस बुलाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह IIM कैंपस पहुंची, तो विजिटर रजिस्टर में नाम दर्ज करने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह आरोपी के साथ हॉस्टल परिसर में चली गई।

मदहोशी में किया गया दुष्कर्म, होश में आने पर खुद को पाया अकेला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल पहुंचने के बाद उसे किसी तरह अर्ध-बेहोशी महसूस होने लगी और फिर वह पूरी तरह से बेहोश हो गई। जब शाम को होश आया, तो उसने खुद को हॉस्टल के एक कमरे में अकेला पाया। इस भयावह स्थिति के बाद उसने एक मित्र को कॉल किया और किसी तरह संस्थान से बाहर निकलकर हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन पहुंची।

BNS की धारा 64 और 123 के तहत मामला दर्ज, आरोपी हिरासत में

पीड़िता ने पहले ठाकुरपुकुर थाने और फिर हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (बलात्कार) और 123 (जानबूझकर विष या हानिकारक पदार्थ से नुकसान पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ऑनलाइन परिचय से शुरू हुई थी बातचीत, आरोपी बेंगलुरु का निवासी

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र परमानंद टोप्पाउनवार IIM कलकत्ता में द्वितीय वर्ष का छात्र है और बेंगलुरु का रहने वाला है। उसकी पीड़िता से पहले ऑनलाइन बातचीत होती थी, जो धीरे-धीरे पढ़ाई और करियर से संबंधित चर्चाओं में बदल गई थी। इस पूर्व परिचय का फायदा उठाकर आरोपी ने अपनी योजना को अंजाम दिया।

पुलिस ने मेडिकल जांच और डिजिटल सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू की

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही पुलिस डिजिटल फुटेज, हॉस्टल एंट्री रिकॉर्ड और संस्थान के स्टाफ से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत इकट्ठा किए जा सकें। जांच में तेजी लाई गई है ताकि न्याय प्रक्रिया में कोई देरी न हो।

पूर्व में हुई गैंगरेप की घटना से गूंज रहा है राज्य, SOP के बावजूद दोहराई गई लापरवाही

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब दो सप्ताह पहले ही एक लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ उसके सीनियर छात्रों और एक पूर्व छात्र द्वारा गैंगरेप की घटना से पूरा राज्य स्तब्ध था। उस मामले के बाद राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) अपनाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में ऐसी घटना होना गंभीर चिंता का विषय है।

संस्थान की ओर से अब तक नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

घटना के बाद से IIM कलकत्ता प्रबंधन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, छात्रों और अभिभावकों में इस घटना को लेकर नाराजगी और चिंता का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के बावजूद ऐसी घटना कैसे हुई।

 

Related Articles

Back to top button