जेलर की चाहिए नौकरी, तो फटाफट यहां करें आवेदन, जानकारी के लिऐ पढ़े पूरी डिटेल

तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने 59 असिस्टेंट जेलर (पुरुष) और असिस्टेंट जेलर (महिला) के पदों पर भर्ती (TNPSC Recruitment) के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए TNPSC ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. ये पद तमिलनाडु जेल अधीनस्थ सेवा में शामिल कारागार और सुधार सेवा विभाग में उपलब्ध हैं. असिस्टेंट जेलर के पदों (TNPSC Recruitment 2023) के लिए फाइनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को 35400-130400 (स्तर -11) (संशोधित वेतनमान) के रूप में वेतनमान मिलेगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों (TNPSC Bharti 2023) के लिए 11 मई तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.

TNPSC Recruitment के लिए आवश्यक तिथियां

TNPSC Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 12 अप्रैल
TNPSC Bharti के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि: 11 मई

TNPSC Bharti के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या

असिस्टेंट जेलर (पुरुष): 54
असिस्टेंट जेलर (महिला): 05

TNPSC Recruitment के लिए क्या है शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों के पास विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए.

TNPSC Bharti के लिए आवेदन शुल्क

पंजीकरण शुल्क-150/- रुपये
परीक्षा शुल्क-100/- रुपये
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

TNPSC Recruitment के लिए आयुसीमा

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button