जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में IED मिलने से हड़कंप, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अचबल- कोकरनाग रोड पर एक आईईडी बम मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। मामले की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है। एक अधिकारी ने बताया कि अचबल में एक पत्थर की खदान के पास सड़क किनारे आईईडी मिला, जिसके बाद कोकरनाग-अचबल मार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि बाद में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और IED को डिफ्यूज कर कोकरनाग-अचबल मार्ग पर यातायात बहाल किया गया।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को भी आतंकवादी घटना सामने आई। आतंकवादियों ने श्रीनगर के सफाकदल में सीआरपीएफ कैंप के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजकर 40 मिनट पर सफाकदल के बारीपोरा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर की ओर ग्रेनेड दागा था। उन्होंने बताया कि ग्रेनेड बंकर के जाल से टकराया और सड़क किनारे जा फटा। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार वैसे इस विस्फोट से एक निजी वाहन की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

Related Articles

Back to top button