राजौरी के डांगरी में आतंकी हमले के बाद आईईडी ब्लास्ट, बच्चे की मौत, दो महिलाएं घायल

कल इसी गांव में आतंकियों ने 4 नागरिकों की हत्या कर दी थी

राजौरी। राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकी हमले के बाद सोमवार सुबह चौक पर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब हमले के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया है। रविवार देर शाम आतंकियों ने डांगरी गांव में तीन लोगों के घरों में घुसकर गोलीबारी कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस गोलीबारी में दस अन्य लोग घायल हुए थे।


एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि राजौरी के डांगरी गांव में कल हुई फायरिंग की घटना में पीड़ित के घर के पास धमाका हुआ। चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई है, पांच लोग घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है। एक और संदिग्ध IED देखा गया जिसे हटाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button