उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, आप भी जानिए
आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों की वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह से बहुप्रतीक्षित वार्ता हुई l मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के सकारात्मक निर्देशन में यह वार्ता हो पाई।मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के समक्ष विस्तार से पुरानी पेंशन और नई पेंशन के बीच के अंतर को तथ्यात्मक रूप से सामने रखा , वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने माना कि पुरानी पेंशन राज्य सरकार का विषय है न कि केंद्र सरकार का l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बडोनी ने प्रेस को बताया कि पुरानी पेंशन और नई पेंशन के बीच के अंतर को वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष के समक्ष विस्तार पूर्वक रखा गया l उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर होने वाले काला दिवस कार्यक्रम को यथावत रखा गया है
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने वार्ता के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और उम्मीद जताई कि वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कार्मिकों के पक्ष में निर्णय सुनाएंगे।उत्तराखंड अधिकारी -कार्मिक-शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तराखंड के समस्त कार्मिक दृढ़संकल्पित हो चुके हैं और सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करनी ही पड़ेगी तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग महासंघ से वीरेंद्र गुसाईं ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के हिट में है इसके अलावा कुछ भी मंजूर नही।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के गढ़वाल मंडल महासचिव नरेश कुमार भट्ट ने कहां की एक कार्मिक अगर एक ही दिन में नई पेंशन से नियुक्ति पाता है और दूसरा जिन कार्मिको ने पुरानी पेंशन से नियुक्ति पाई है और दोनों कार्मिक 20 वर्ष बाद एक ही तिथि को सेवा निवृत्त होते हैं तो पुरानी पेंशन से आच्छादित कर्मचारी तो 42000 रुपए पेंशन पाता है और नई पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारी महज ₹19000 पेंशन तक ही पाता है जबकि नई पेंशन से आच्छादित कर्मचारी अपने वेतन का अंशदान एंड एनपीएस खाते में जमा करता है
समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने भी वार्ता में माना कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के हित में नहीं है l
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के चमोली जनपद अध्यक्ष पूरन फरस्वान ने उम्मीद जताई कि समिति की रिपोर्ट कार्मिकों के पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में आएगी l
वार्ता में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के रुद्रप्रयाग जनपद अध्यक्ष अंकित रौथाण, जखोली ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण घिल्डियाल की बहुत सक्रिय उपस्थिति रहीl