137 साल पुरानी पार्टी कैसे ख़त्म हो जाएगी 

क्या आपने सोचा है की 2024 में देश में एक बार तीसरी बार बीजेपी के आने के पीछे क्या रणनीति है। क्यों आपके सामने कोई और विकल्प नहीं है

 

क्या आपने सोचा है की 2024 में देश में एक बार तीसरी बार बीजेपी के आने के पीछे क्या रणनीति है। क्यों आपके सामने कोई और विकल्प नहीं है , क्यों आज देश में सिर्फ एक ही पार्टी आपके जहन में आ रही है , क्या आपने सोचा है की क्यों पिछले कई सालो से सिर्फ एक पार्टी पर अटक गए हो। दरअसल ऐसा आप नहीं सोच रहे हैं ऐसा आपके जहन में खुद ब खुद आएगा की कोई है ही नहीं तो मोदी जी ही आएंगे। लेकिन आप ऐसा ही सोचे इसके लिए बीजेपी की टीम दिन रात कई सालो से काम कर रही है सिर्फ २०१४ से नहीं बल्कि उसके पहले से। आपको याद होगा कैसे 2014 के चुनाव के दौरान मोदी जी को विजनरी बताने से ज्यादा करोड़ो खर्च हुआ था राहुल गाँधी को पप्पू बताने पर , जी हाँ

आप सोच भी नहीं सकते जिस प्लानिंग पर बीजेपी काम कर रही है , बीजेपी के प्लान के मुताबिक उन्हें ये नहीं बताना की आप उन्हें चुने बल्कि उन्हें ये बताना है की आपके पास कोई विअकल्प नहीं बचा इसलिए मोदी ही बचे हैं।

आइये आपको बताते हैं कैसे बीजेपी कांग्रेस मुक्त अभियान को पूरा करने जा रही है. दरससल किसी भी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तब मिलता है जब

 

1 -उसके पास लोकसभा में 2 % यानी 11 सीटे होनी चाहिए तीन अलग अलग राज्यों में

2 -इसके अलावा चार राज्य की विधानसभा में या लोकसभा की चार सीटों पर छह प्रतिशत वोट होना चाहिए /.

3 – या फिर पार्टी की चार राज्यों में क्षेत्रीय पार्टी के रूप में मान्यता होनी चाहिए।

 

आज की तारीख में केवल पांच पार्टियों को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है कांग्रेस , बीजेपी , एनसीपी , सीपीआई , सीपीआई एम्

आम आदमी पार्टी इस मामले में कांग्रेस को पीछे छोड़ चुकी है। कांग्रेस के पास अपने दम पर सिर्फ छत्तीसगढ़ में सरकार है जी, सिर्फ एक राज्य में। वही आप के पास अब दो राज्यों में सरकार है और गोवा में दो सीटें पा चुकी है लेकिन आप पर लगातार बीजेपी की टीम बी होने के आरोप लगते रहते हैं। ऐसे में कांग्रेस जो बीजेपी से टक्कर ले सके वह अब पूरी तरह कमजोर हो चुकी है अभी लोकसभा में बीजेपी के बाद कांग्रेस के पास 53 सीटें हैं लेकिन जिस तरह कांग्रेस लगातार अपनी जमीन खो रही है उससे 2024 में कांग्रेस का ये नंबर और गिर सकता हैं। आपको ये भी बता देती हूँ की बीजेपी सिर्फ 44 साल पहले राष्ट्रीय पार्टी बनी है और कांग्रेस 136 साल पहले राष्ट्रीय पार्टी बनी थी

Related Articles

Back to top button