अब नोएडा में यह 22 जगह है कोरोनावायरस हॉटस्पॉट, इन 22 जगहों को किया जाएगा लॉक

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा फैसला भी ले रहे हैं। कोरोनावायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 15 इलाकों को पूरी तरह से सील कर देने का ऐलान किया है। ऐसे में खबर है कि नोएडा के कई इलाकों को कोरोनावायरस चिन्हित किया गया था वह अब बढ़ा दिया गया। पहले नोएडा के 14 इलाके ऐसे थे जो कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट थे। वहीं अब 14 से बढ़ाकर 22 जगह ऐसी हो गई है जो कोरोनावायरस हॉटस्पॉट बन गई है।

नोएडा में यह सब जगह बनी कोरोनावायरस हॉटस्पॉट

  1. सेक्टर 41 नोएडा
  2. हाइड पार्क सेक्टर 78 नोएडा, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा
  3. लोटस boulevard सेक्टर 100 नोएडा
  4. अल्फा 1 ग्रेटर नोएडा
  5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा एंड पटवारी विलेज
  6. लाजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर 137 नोएडा, पारस तेरा सेक्टर 137, नोएडा एंड वजीरपुर विलेज
  7. एटीएस डॉल्स जेटा- 1ग्रेटर नोएडा
  8. AEE गोल्ड शायर सोसाइटी सेक्टर 150, नोएडा
  9. सेक्टर 27 और सेक्टर 28
  10. Omicron -3, सेक्टर 3 ग्रेटर नोएडा
  11. महक रेजिडेंसी ग्रेटर नोएडा
  12. जयपी विश टाउन सेक्टर 128 नोएडा
  13. सेक्टर 44 नोएडा
  14. विलेज विश्नोई पोस्ट दुजाना दादरी
  15. सेक्टर 37 नोएडा यूपी
  16. गांव घोड़ी बछेड़ा जीबी नगर
  17. स्टेलर MI OMICORN 3 ग्रेटर नोएडा
  18. पाम ओलंपिया गौर सिटी 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16
  19. सेक्टर 22 चौड़ा विलेज नोएडा
  20. ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93b नोएडा
  21. सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी नोएडा
  22. डिजाइनर पार्क सेक्टर 62 नोएडा

वहीं गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि “ये जो चिन्हित 22हॉटस्पॉट्स हैं ये 13थाना क्षेत्रों में आते हैं। इन थाना क्षेत्रों के आस-पास पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। यहां सड़क पर किसी भी तरह के मूवमेंट की अनुमति नहीं है। प्रशासन दैनिक कार्य की चीजें घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है।”

Related Articles

Back to top button