राशिफल 1 सितंबर: कन्या और सिंह समेत इन राशि वालों के लिए समय अच्छा, ये करें हरी वस्तु का दान

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा मिथुन राशि में हैं। सूर्य और मंगल सिंह राशि में हैं। बुध और शुक्र कन्‍या राशि में, केतु वृश्चिक राशि में, शनि मकर राशि में और गुरु कुंभ राशि में गोचर में हैं।

राशिफल-
मेष-
इस सप्‍ताह के पहले दिन स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। क्रोध पर नियंत्रण रखें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। व्‍यवसायिक स्थिति सही दिख रही है। बाकी भी सारी चीजें ठीक हैं।

वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। प्रेम की स्थिति करीब-करीब ठीक है। व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी है। बस, वाणी पर नियंत्रण रखें और अभी निवेश न करें। पैसे-रुपए का आवक बना रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।

कर्क-मन चिंतित रहेगा। उर्जा की कमी महसूस करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। बजरंग बली की अराधना करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य बहुत बढ़िया चलेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम रहेगी। व्‍यापारिक स्थिति आपकी सुदृढ़ होती दिख रही है। आर्थिक मामले आपके सुलझ रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें, अच्‍छा होगा।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। राजनीतिक लाभ मिलेगा। नौकरी-चाकरी में बेहतर स्थ्‍िाति दिख रही है। प्रमोशन की संभावना बढ़ेगी। गणेश जी की अराधना करें।

तुला-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है। भाग्‍य साथ देगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-जोखिम भरा समय है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेंगे। गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी, प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। व्‍यवसायिक लाभ हो सकता है। गणेश जी की वंदना करें और अच्‍छा होगा।

मकर-शत्रु पक्ष नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी। आपका रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। गणेश जी की वंदना करें।

कुंभ-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बाकी आपकी स्थिति अच्‍छी है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि, मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लेकिन कलहकारी सृष्टि का भी सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। गणेश जी की वंदना करें। अच्‍छा होगा।

Related Articles

Back to top button