हिमाचल के सीएम ने कहा, पुरानी पेंशन योजना होगी लागू

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी दिल्ली दौरे पर हैं। यहां वे पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे। आज उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समाधि स्थल पर गए और पुष्पांजलि अर्पित की।

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) पहली कैबिनेट में लागू होगी और हमने इस संबंध में आज बैठक भी बुलाई है। हम हिमाचल प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले अपने कर्मचारियों, अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना देने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि चीन के बारे में आपकी(भाजपा) बातचीत चल रही है, वहां कोई जा तो सकता नहीं है तो इस दृष्टिकोण से हम ये चाहेंगे कि आप(भाजपा) देश में जो महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है उसके प्रति हमलावर होंगे तो देश का भला होगा।

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा, आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की स्मृति स्थल (एक सफदरजंग रोड न्यू दिल्ली) पहुंचकर पुष्प अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button