मेरठ में तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हाई अलर्ट, भेजे गए 100 से ज्यादा सैंपल

मेरठ. उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर (COVID-19 Third Wave) की आशंका को देखते हुए मेरठ (Meerut) का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां 100 से ज्यादा सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली या फिर लखनऊ भेजे गए हैं. इन सैंपल के रिजल्ट जल्द आने की संभावना है. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि तीसरी लहर की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. सीएमओ का कहना है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट ज्यादा घातक बताया जा रहा है. एहतियात जरूरी है इसलिए लोग बेवजह बाहर न निकलें. क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ है, अभी समाप्त नहीं हुआ है. वो कहते हैं कि यह अपना स्वरूप भी बदल रहा है.

तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र मेरठ में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है. एक तरफ जहां वैक्सीनेशन युद्धस्तर पर चल रहा है तो वहीं ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गए हैं. सीएमओ डॉक्टर अखिलेश मोहन का कहना है कि मवाना, दौराला और किठौर में ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू हो गया है. चार और ऑक्सीजन ऑक्सीजन प्लांट 15 जुलाई तक शुरू हो जाएंगे. वहीं मेडिकल कॉलेज ज़िला अस्तपाल और कैंट हॉस्पिटल में 31 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनज़र पीकू वार्ड और नीकू वार्ड भी तैयार हैं.

Related Articles

Back to top button