मुंबई में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बताया मानसून से पहले की वर्षा

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) और उसके निकटवर्ती इलाकों में मंगलवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे मानसून से पहले की बारिश बताया है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आरएमसी) ने बताया कि सुबह 11 बजे तक यहां मालवणी, बोरीवली और दहिसर जैसे इलाकों में 30 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.

आईएमडी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरी जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था. अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद, मानसून अब भी मुंबई नहीं पहुंचा है. मुंबई आरएमसी की निदेशक शुभांगी भुते ने शहर में हुई इस बारिश को ‘संवहनीय वर्षा’ (कनेक्टिव प्रेसीपिटेशन) बताया है.

उन्होंने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि आदलों की गड़गड़ाहट है, बिजली कड़क रही है और बारिश लगातार धीमी-तेज हो रही है. आप इसे मानसून से पहले की बारिश कह सकते है, लेकिन निश्चित तौर पर यह दक्षिण-पश्चिम मानसून नहीं है.’ अधिकारी ने बताया कि मानसून पहुंचने के अभी कोई संकेत नहीं है. अधिकारी ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए 10 जून के बाद यहां दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की घोषणा की जा सकती है.

पूर्वी भारत में 13 जून तक मानसून की संभावना

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके पड़ोसी हिस्सों में 11 जून के आसपास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इससे मानसून के पूर्वी भारत में बढ़ने में मदद मिलेगी. इसके प्रभाव से संभावना जताई जा रही है कि मानसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में 12, 13 जून के दौरान पहुंचेगा.

Related Articles

Back to top button