स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के थर्ड वेब के लिए  कही ये बात, जानिए 

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह एवं प्रभारी मंत्री सुल्तानपुर आज अपने एक दिवसीय दौरे पर थे सबसे पहले मन्त्री जी अखंडनगर ब्लॉक अंतर्गत शिवनाथ वर्मा स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवनगर खानपुर पिलाई में नवनिर्वाचित प्रधान प्रशासनिक अधिकारियों व प्रभारी मंत्री सहित अनेक लोगों ने संवाद स्थापित कर शासन प्रशासन की नीतियों से अवगत कराते हुए ग्राम पंचायतों में आने वाली परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री व सुल्तानपुर जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि आज पंचायतों का विकेंद्रीकरण का जो श्रेय जाता है वह भारतीय जनता पार्टी को ही जाता है पंचायतों का जो जनहितकारी संशोधन हुआ और जो पंचायती राज अधिनियम लागू हुआ वह सन 1991 में कल्याण सिंह सरकार में किया गया।आज केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों के कारण लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके खाते में जा रहा है ।इस कोरोना संक्रमण के विपरीत परिस्थितियों में भी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग अभूतपूर्व योगदान देते हुए इस महामारी को काबू में करने का पूरा पूरा प्रयास किया है। वैज्ञानिकों विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव आने से पहले ही हम पूरी तरह से तैयार हैं ।उत्तर प्रदेश में प्रत्येक हॉस्पिटल कोविड-19 से लड़ने के लिए पूर्ण क्षमता युक्त बनाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button