हाथरस केस : योगी सरकार पर कजेरीवाल ने साधा निशाना कहा “सत्ता पर खुद को देश का मालिक नहीं सेवक समझें”

नई दिल्ली : हाथरस गैंगरेप केस के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सत्ताधारी लोग खुद को देश का मालिक नहीं सेवक समझें।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि “हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण ठीक नहीं है। हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि ‘सेवक’ हैं।”

इस हाथरस घटना पर साध्वी निरंजन ज्योति ने भी अपना बयान दिया ओर कहा- “लापरवाह अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई”

संजय सिंह ने कहा योगी सरकार के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं है।
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह भी इस घटना के बाद से लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि “आज योगी सरकार के शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बेटियों के खिलाफ अपराध तेज़ी से बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में माता-पिता अपनी बेटियों को घर से बाहर भेजने से डरते है कि वो वापिस आएगी भी या नहीं”।

Related Articles

Back to top button