Hardoi: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी मामले में कार्रवाई जारी, 2 और क्लर्क निलंबित

हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में 3 वर्ष पहले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और अभिलेखों की वापसी में गड़बड़ी के मामले में शिक्षा विभाग के दो और लिपिकों को निलंबित (2 Clerk Suspended) कर दिया है. बता दें इससे पहले एक लिपिक पहले ही निलंबित हो चुका है. इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई महानिदेशक स्तर से की गई है.

संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र तिवारी की ओर से शिक्षा विभाग को जारी पत्र में बताया गया कि सिकरोहरी निवासी रामनिवास शर्मा ने वर्ष 2018 में लोकायुक्त से कई बिंदुओं को समाहित करते हुए शिक्षा विभाग की शिकायत की थी. इसकी महानिदेशक स्तर से जांच हुई. कई बार जांच और सुनवाई के बाद पाया गया कि जिले में शिक्षक भर्ती 10 हजार, 15 हजार, 16448 और 728525 में से अभ्यर्थियों के सत्यापन, रखरखाव एवं प्रेषण व वापसी में सक्षम स्तर से अनुमोदन नहीं प्राप्त किया गया.

Related Articles

Back to top button