क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग पर कही ऐसी बात, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

नतासा स्टेनकोविक ने अचानक ही क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग सगाई कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी। सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वहीं अब नतासा और हार्दिक का एक प्यारा सा बेटा है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी और मॉडल नतासा स्टेनकोविक ने अचानक ही क्रिकेटर संग सगाई कर अपने फैंस को हैरान कर दिया था। दोनों ने साल 2020 में सगाई की थी। सगाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वहीं अब नतासा और हार्दिक का एक प्यारा सा बेटा है। दोनों अक्सर अपने बेटे की प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। वहीं हाल ही मां बनने वाली नतासा स्टेनकोविक ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवसर पर पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग कराने को लेकर अपनी राय रखी है। यहां देखें वीडियो…

नताशा स्टेनकोविक ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक 2021 के अवरस पर नेहा धूपिया के साथ बातचीत में पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग कराने को लेकर चर्चा की है। इस दौरान का वीडियो नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि नताशा कहती हैं, ‘शुरुआत में अपने बैटे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के दौरान काफी मुश्किल हुई थी। लेकिन इसी के साथ ही वह इस ब्रेस्टफीडिंग की इस प्रक्रिया को अपने बच्चे के साथ जुड़ने का सबसे अच्छा बंधन भी बताती हैं। वहीं अपने बच्चे को छह महीने तक ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली 29 वर्षीय मां ने भी ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाने पर जोर दिया।’

नताशा ने आगे कहा, ‘इंडिया में लोग ब्रेस्टफीडिंग पर ज्यादा खुलकर बात नहीं करते हैं। जबकि इस पर ज्यादा से ज्यादा खुलकर बात करने की जरुरत है। ये किसी प्रकार की शर्मिंदा होने की बात नहीं है, क्योंकि आप अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा रहे हैं।’ वहीं नताशा की इस बात पर नेहा धूपिया ने अपनी पूरी सहमति जताई। साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम इसी पर ही बात करना चाहते हैं। वहीं इस बात को अब सामान्य करने की जरुरत है, वहीं अगर कोई मां ऐसा नहीं करना चाहती है तो क्या किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button