इजराइल में घुसे हमास के आतंकी अब तक 610 की मौत।

इजरायल पर हमास के हमले के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। एक तरफ जहां हमास के हमले जारी हैं, वहीं इजरायल की सेना ने भी पलटवार शुरू कर दिया है।

गाजा पट्टी से सटे इजरायल के इलाकों में हमास के आतंकी घुस गए हैं। उनकी कई स्थानों पर इजरायल के सैनिकों से मुठभेड़ हो रही है। इस बीच, इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा 610 पर पहुंच गया है।7 अक्टूबर की सुबह हमास ने इज़रायल पर ताबड़तोड़ रॉकेट हमले किए थे। कुछ इज़रायली नागरिकों और सैनिकों के मारे जाने की खबर आई।

इज़रायल का कहना था कि हमास ने उसके कई सैनिकों सहित दर्जनों आम इज़रायलियों को अगवा भी किया है। इसके बाद इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ये कोई ऑपरेशन नहीं, जंग है और हमास को इस हमले की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

अब तक दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं। भारत सहित दुनिया भर के कई देश इज़रायल के साथ हैं।हमास को भी समर्थन देने वाले देश हैं।लेबनान ने इज़रायल पर हवाई हमले भी किए हैं।

इधर इज़रायल लगातार गाजा पर एयर स्ट्राइक कर रहा है। ये इज़रायल की जवाबी कार्रवाई का दूसरा दिन है।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज