हापुड़ में अवैध पशु कटान रोकने गई पुलिस पर हमला

परिवार के लोगों ने फेंके पत्थर, चौकी इंचार्ज हुए घायल, 30 पर केस दर्ज

हमले में पुलिसकर्मी हुए घायल।

हापुड़ कोतवाली इलाके के मोहल्ला मोती कॉलोनी में अवैध पशु कटान के आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया। हमले में चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस को पशु कटान की मिली थी सूचना

मोहल्ला मोती कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से पुलिस को अवैध पशु कटान की शिकायत मिल रही थी। मंगलवार को मोती कॉलोनी निवासी नाजिम के यहां घर में अवैध कटान की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर 10-12 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने आरोपी नाजिम को पकड़कर गाड़ी में बैठा कर ले जाने का प्रयास किया, तो उसके परिवार और मोहल्ले के लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।

30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

जिसमें चौकी इंचार्ज हेम सिंह सैनी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देवनंदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी नाजिम सहित 3 लोगों को पकड़ लिया है। कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया की 3 आरोपियों को पकड़कर थाने लाया गया है। पुलिस ने लगभग 30 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button