गुरुग्राम : सवारियों के साथ छीना झपटी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, टैक्सी में बिठाकर करते थे लूट

  • गुरुग्राम ,सवारियों के साथ छीनाझपटी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
  • भोले भाले लोगो को अपनी टैक्सी में बैठाकर करते थे लूटपाट
  • गुरुग्राम के पॉश इलाको में वारदातों को अंजाम देते थे 
  • राजीव चौक, सुभाष चौक, सोहना चौक, अतुल कटारिया चौक से बैठाते थे सवारी
  • पलवल के रहने वाले युवक की शिकायत पर पुलिस ने किया था मामला दर्ज
  • पुलिसिया पूछताछ के दौरान आधे दर्जन से ज्यादा मामलो में हुआ खुलासा | 

 

 

साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने सवारियों के साथ लूटपाट छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आधे दर्जन से ज्यादा मामलो का खुलासा किया है ।पुलिस ने इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया है। पुलिस को उम्मीद है की इस आरोपियों से और भी कई मामलो में खुलासा हो सकता है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये सभी आरोपी मूल रूप से नूह जिले के रहने वाले है | लेकिन लूटपाट और छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने के लिए गुरुग्राम और सोहना जैसे इलाको का इस्तेमाल करते थे। ये सभी आरोपी भोले भाले सवारियों को अपने टैक्सी में बैठाकर किसी सुनसान जगह पर लेजाकर उससे पैसे, मुबाइल फोन इत्यादि छीन लेते थे। आरोपी इतने शातिर थे की पहले एक व्यक्ति ड्राइवर बनकर गाडी चलाता था तो बाकी तीनो सवारी बनकर टैक्सी के अंदर बैठ जाते थे | ताकी किसी को शक न हो। पुलिस के मुताबिक पलवल के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ इन आरोपियों ने अपनी गाडी में बैठाकर उसके साथ छीनाझपटी की थी। पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इन तीनो आरोपियों को गुरुग्राम के गाँव उल्लावास से इनको गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों में मुख्य आरोपी तसलीम जो गुरुग्राम के उल्लावास गांव में रहकर टैक्सी चलता था | बाकी तीनो आरोपी रहीश खुशी मोहम्मद तारीफ इसके साथ ही रहकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिसिया पूछताछ में जानकारी मिली है की इनके एक साथी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है पुलिस को उम्मीद है की इन आरोपियों से और भी कई मामलो में खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button