Gujarat New CM: मुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों पर नितिन पटेल ने दिया जवाब, बताया कौन होगा सीएम

गांधीनगर. गुजरात की राजनीति में मुख्यमंत्री पद से विजय रुपाणी के इस्तीफे (Vijay Rupani’s Resignation) के साथ ही कई नाम चर्चा का केंद्र बन गए हैं. नए सीएम (Gujarat New CM) के लिए कई नेताओं के नामों पर चर्चा हो रही है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel on Chief Minister Post) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व सीएम पद के लिए किस तरह का नेता चुन सकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने के लिए मुख्यमंत्री जो भी होगा उसके लिए एक चुनौती है.

नितिन पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘पार्टी आलाकमान विधायकों, नेताओं से बात कर अपने निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. पार्टी हमेशा मजबूत, लोकप्रिय और समावेशी नेतृत्व को प्राथमिकता देती है. गुजरात के 63 करोड़ लोगों में से एक जाना-पहचाना चेहरा, एक लोकप्रिय चेहरा, संगठन में मदद करने वाला नेता, जो हर जाति, पंथ और समाज को साथ लेकर चलता है, का चयन किया जाता है.’

‘नए मुख्यमंत्री के सामने हैं कई चुनौतियां’
पटेल ने इसके साथ ही कहा, ‘डेढ़ साल की अवधि के बाद ही गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, तो यह स्वाभाविक है कि हमें आने वाले चुनाव से पहले- गरीबों, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों या अन्य समुदायों का दिल जीतने के लिए काम करना होगा. भविष्य में जो भी सीएम होगा इस चुनौती से निपटने के लिए मिलकर काम करना होगा.

मुख्यमंत्री विजय रुपानी के इस्तीफे पर क्या कहा?
नितिन पटेल ने कहा, “विजय रुपाणी ने इस्तीफा क्यों दिया, इस पर उनके टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री खुद सक्षम हैं. वह संगठन के व्यक्ति हैं, कार्यकर्ता से मुख्यमंत्री बने हैं। मेरे लिए कुछ भी कहना सही नहीं है.’

सीएम की रेस में नितिन पटेल हैं या नहीं?
नितिन पटेल सीएम की रेस में हैं या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी फैसला लेता है, हमने उसे हमेशा स्वीकार किया है. इस मामले में गुजरात के भाजपा कार्यकर्ताओं की एकता अनुकरणीय है. यह एक दौड़ नहीं है. मैं एक विधायक और उपमुख्यमंत्री हूं. पार्टी को फैसला करने का अधिकार है.’

Related Articles

Back to top button