यूनान को मिली एस्ट्राजेनेका कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

एथेंस, यूनान को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप मिल गयी है और देश में 15 फरवरी को टीकाकरण शुरू कर दिया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल महानिदेशक मैरियस थेमिस्टोकलेउस ने सोमवार को मंत्रालय की ब्रीफिंग में यह जानकारी दी।

ये भी पढ़े- रूस की SputnikV कोरोना वैक्सीन को म्यामांर ने दी मंजूरी

थेमिस्टोकलेउस ने कहा, “हमने कल एस्ट्राजेनेका की 45,000 खुराक प्राप्त की है और आने वाले दिनों में हमें अधिक वैक्सीन हासिल करने की उम्मीद है।”

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण समिति ने यूरोपीय संघ के अन्य देशों की तरह 65 वर्ष से कम उम्र के लोगों में इस टीकाकरण की अनुमति देने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस उम्र से अधिक लोगों के टीकाकरण को लेकर पर्याप्त वैज्ञानिक शोध नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button