सरकारी तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानें आज कितना हुआ महंगा?

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. बता दें कि आज तेल कंपनियों फ्यूल के दाम (Fuel Price) में फिलहाल कोई इजाफा नहीं किया है. लेकिन इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम देश के सभी शहरों में रिकॉर्ड स्तर पर बने हुए हैं. कई जगह पेट्रोल 112 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. गुरुवार को पेट्रोल के दाम 35 पैसे प्रति लीटर तो वहीं डीजल के रेट 15 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी हुई थी.

मई से अबतक 11 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
राजधानी दिल्ली में मई से लेकर अब तक 41 बार तेल की कीमतों में इजाफा हो चुका है. इन 41 दिनों में पेट्रोल 10.79 रुपये और डीजल 8.99 रुपये महंगा हो चुका है. वहीं, जुलाई महीने की बात करें तो इस महीने में अब तक कुल 9 बार पेट्रोल के भाव बढ़े हैं. मई में 16 बार और जून में 16 बार पेट्रोल के भाव बढ़े थे.

>> दिल्ली – पेट्रोल 101.54 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई – पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई – पेट्रोल 102.23 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता – पेट्रोल 101.74 रुपये और डीजल 3.02 रुपये प्रति लीटर

यहां चेक करें अपने शहर के रेट
>> बेंगलुरु – पेट्रोल 104.94 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर
>> लखनऊ -पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर
>> पटना – पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर
>> भोपाल – पेट्रोल 109.89 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर
>> जयपुर – पेट्रोल 108.40 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
>> गुरुग्राम – पेट्रोल 99.17 रुपये और डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर
>> रांची में पेट्रोल 96.45 रुपये और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर
>> मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 112.47 रुपये और डीजल 101.05 रुपये प्रति लीटर
>> रीवा में पेट्रोल अब 112.11 रुपये और डीजल 100.72 रुपये प्रति लीटर
>> परभणी में पेट्रोल 109.84 रुपये और डीजल 98.18 रुपये प्रति लीटर
>> भुवनेश्वर में पेट्रोल 102.36 रुपये और डीजल 97.95 रुपये प्रति लीटर
>> रायपुर में पेट्रोल 99.52 रुपये और डीजल 97.18 रुपये प्रति लीटर
>> गांधीनगर में पेट्रोल 98.50 रुपये और डीजल 96.95 रुपये प्रति लीटर
>> हैदराबाद में पेट्रोल 105.52 रुपये और डीजल 97.96 रुपये प्रति लीटर
>> पुणे में पेट्रोल 107.10 रुपये और डीजल 95.54 रुपये प्रति लीटर

इस तरह चेक करें अपने शहर का भाव
देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Related Articles

Back to top button