विधायकी गई, पर जलवा कायम! पूर्व MLA की पत्नी-बेटों का पड़ोसियों से बवाल.. मारपीट और गाली-गलौच का केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व विधायक देवनारायण उर्फ जीएम सिंह की पत्नी एवं सहजनवां नगर पंचायत की चेयरमैन संजू सिंह और उनके बेटों पर पड़ोसी परिवार ने मारपीट और गाली-गलौज के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह विवाद गीडा थाना क्षेत्र के तगहासांड़ गांव का है, जहां ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने चेयरमैन और उनके बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर खड़ा करने पर शुरू हुआ विवाद

पीड़िता इंदु देवी, जो गांव निवासी बबलू यादव की पत्नी हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 जुलाई को उन्होंने कृषि कार्य के लिए एक नया ट्रैक्टर खरीदा था। ट्रैक्टर उनके घर के बाहर खड़ा किया गया था। 10 जुलाई को पड़ोसी हिमांशु सिंह, सुधांशु सिंह और उनकी मां संजू सिंह को यह बात नागवार गुज़री।

धमकी देकर ट्रैक्टर हटाने का दबाव

तहरीर के अनुसार, हिमांशु और सुधांशु ने ट्रैक्टर हटाने को लेकर धमकी दी। जब इंदु देवी की बेटी और सास ने विरोध करते हुए ठीक से बात करने को कहा, तो दोनों बेटों ने अपनी मां संजू सिंह के कहने पर पीड़िता, उनकी बेटी और सास के साथ मारपीट शुरू कर दी।

पति और बेटे को भी बनाया निशाना

इंदु देवी ने बताया कि शोर सुनकर उनके पति बबलू यादव और छोटा बेटा बाहर आए, तो आरोपियों ने उन्हें भी लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले में बबलू यादव का पैर टूट गया, जबकि बेटी और बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़िता की सास को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने गीडा थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने सहजनवां नगर पंचायत की चेयरमैन संजू सिंह, उनके बेटे नवनीत सिंह उर्फ हिमांशु और अभिजीत सिंह उर्फ सुधांशु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वायरल वीडियो से और बढ़ा मामला

इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें चेयरमैन पर गाली-गलौज करते देखा जा सकता है। हालांकि, ‘लाइव हिन्दुस्तान’ इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

पूर्व विधायक ने लगाया साजिश का आरोप

इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक देवनारायण उर्फ जीएम सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उनका परिवार बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार लगातार उन्हें गाली दे रहा था और मना करने के बावजूद नहीं रुके। झड़प हुई जरूर थी, लेकिन मामला झूठा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह परिवार पहले भी कई लोगों पर झूठे केस कर चुका है।

पुलिस कर रही जांच, बढ़ सकती है कार्रवाई

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। दोनों पक्षों की ओर से बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच भी की जा रही है, ताकि आरोपों की सत्यता का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button