CAA Protest: एक्‍शन में सीएम सिटी की पुलिस, पहले पोस्‍टर अब पत्‍थरबाजों के लगे फ्लैक्‍स

गोरखपुरः मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में पत्‍थरबाजों की खैर नहीं है | पुलिस पत्‍थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए पूरा जोर-शोर लगा रही है | सीएम सिटी की पुलिस ने 20 दिसंबर को पत्‍थरबाजी की घटना के बाद मोहल्‍लों में पोस्‍टर चस्‍पा किए थे | इस बार पुलिस ने पत्‍थरबाजों के फ्लैक्‍स अलग-अलग मोहल्‍लों में होर्डिंग्‍स पर चस्‍पा करवाए हैं | जिससे उनकी पहचान के बाद गिरफ्तारी की जा सके |

गोरखपुर में 20 दिसंबर को कोतवाली इलाके के नखास चौक पर सीएए के विरोध में सड़क पर उतरे थे | जुमे की नमाज के बाद होने वाले विरोध प्रदर्शन में 1200 से अधिक लोग शामिल थे. पुलिस ने जब विरोध कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तो विरोध करने वालों ने पुलिस पर पत्‍थरबाजी करना शुरू कर दिया था. पूरा नखास इलाका पत्‍थरबाजी की घटना के बाद पत्‍थरों और जूते-चप्‍पल से पट गया था. पुलिस ने पत्‍थरबाजी की घटना में 1200 अज्ञात और 60 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार‍ भी किया था.

गोरखपुर के कोतवाली सर्किल के सर्किल आफिसर बीपी सिंह ने बताया कि नागरिकता कानून को लेकर 20 दिसंबर कुछ उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस भी बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को शांत किया. वहीं इनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य फुटेज के जरिए इनकी तस्वीरें निकाली गई. तस्वीरों को निकाल कर पिछले कई दिनों से अलग-अलग चौराहों पर लगाया गया. जिससे इनकी पहचान हो सके.

क्षेत्राधिकारी कोतवाली बीपी सिंह के नेतृत्व में पत्थरबाजों का पोस्टर गोरखपुर के घोष कंपनी चौराहा, बक्‍शीपुर, मदीना मस्जिद, नखास चौक, राजघाट, घंटाघर खूनीपुर, घासीकटरा पर लगाया गया है. इसका उद्देश्‍य ये है कि अधिक से अधिक लोग देखकर इनकी पहचान कर सके. इसे क्षेत्राधिकारी कोतवाली बीपी सिंह ने बताया कि अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 18 लोगों की पहचान हो चुकी है. उनकी तलाश जारी है. 60 लोगों के पोस्‍टर जारी किए गए हैं. 100 लोगों के पोस्‍टर और बनाए गए हैं. उनके भी पोस्‍टर जारी किए जाएंगे. ये फ्लैक्‍स लंबे समय तक लगे रहेंगे |

Related Articles

Back to top button