सोने की कीमतों में तेजी, चेक करें आज का रेट

नई दिल्ली: सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में तेजी जारी है. हफ्ते के पहले दिन गोल्ड बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून वायदा सोने का दाम (Gold Price Today) 0.25 फीसदी प्रति 10 ग्राम बढ़ गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 0.59 फीसदी प्रति किलोग्राम की तेजी है. मई महीने में सोने का भाव 2000 प्रति 10 ग्राम बढ़ा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 3.05 डॉलर की तेजी के साथ 1,907.35 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं, चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 28.05 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.

सोने का नया भाव (Gold Price on 31 may 2021) सोमवार के कारोबार में एमसीएक्स पर जून वायदा सोने का भाव 120 रुपए बढ़कर 48,662 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी की नई कीमत (Silver Price on 31 may 2021)

एमसीएक्स पर जुलाई वायदा चांदी की कीमत 425 रुपए उछलकर 72,036 प्रति किलोग्राम हो गई.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

31 मई को 24 कैरेट गोल्ड का भाव सभी शहरों में अलग-अलग है. देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने का भाव 50870 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसके अलावा चेन्नई में 50480 रुपये, मुंबई में 47700 रुपये और कोलकाता में 50860 रुपये के लेवल पर है.

सस्ते में खरीदें सोना

आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की तीसरी सीरीज की शुरुआत हो गई है, जो 4 मई तक चलेगी. यानी आपके पास 5 दिनों का मौका होगा इसे सब्सक्राइब करने या निवेश करने का. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तीसरी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 4,889 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. यानी 10 ग्राम सोने के लिए आपको 48,890 रुपये खर्च करने होंगे. बॉन्ड खरीदने के लिये ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. यानी आपको 10 ग्राम सोने पर 500 रुपये की छूट मिलेगी और 48390 रुपये चुकाने होंगे.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं. इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button