‘राजतिलक की प्रतीक्षा करते हुए ‘वनवास’ हो जाता है….’ सभा में भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

हाल ही में हुए, मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भरी बहुमत के बाद पार्टी आला कमान ने मुख्यमंत्री पद की बागडोर शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को सौप दी गई, इसी को लेकर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि कभी-कभी कोई व्यक्ति राजतिलक ( राज्याभिषेक ) की प्रतीक्षा करते हुए वनवास में पहुंच जाता है। मंगलवार शाम अपनी बुधनी विधानसभा सीट के अंतर्गत शाहगंज शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान भावुक हो गए और कहा कि वह लोगों खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे।

नंवबर 2023 को बीजेपी को मिली जीत के बाद अब प्रदेश की कमान सीएम मोहन यादव के हाथों में है। इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नजर आए और कहा कि ‘कभी-कभी कोई व्यक्ति ‘राजतिलक’ (राज्याभिषेक) की प्रतीक्षा करते हुए ‘वनवास’ में पहुंच जाता है।’

अपनी बुधनी विधानसभा सीट के अंतर्गत शाहगंज शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए चौहान भावुक हो गए और कहा कि वह लोगों, खासकर अपनी बहनों के बीच बने रहेंगे। दरअसल, चौहान जब जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान वहां बैठी कुछ महिलाएं चिल्लाई ‘भैया (भाई), हमें अकेला छोड़कर कहीं मत जाओ’। इस पर भावुक होकर चौहान ने जवाब दिया कि ‘मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मैं यहीं जिऊंगा और यहीं मरूंगा।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी कार्य,जिनमें लाडली बहना योजना (महिला कल्याण के लिए), लाडली बहना योजना के लाभार्थियों के लिए आवास योजना, प्रत्येक परिवार में एक नौकरी की योजना और किसानों से किए गए वादे शामिल हैं, जिसे वर्तमान सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा ‘नई सरकार इन सभी कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य रहा होगा, कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन यह सब किसी न किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इन सभी योजनाओं को लागू करेगी क्योंकि राज्य में कांग्रेस की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार है आपकी अपनी सरकार है।

Related Articles

Back to top button