कादिर गैंग का कहर: गिरफ्तारी से पहले पुलिस पर गोलियों की बारिश, एक सिपाही की मौत.. अब योगी का..

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब कुख्यात अपराधी कादिर उर्फ को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। इस हमले में गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात सिपाही सौरभ देशवाल की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले से पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है।

कादिर की गिरफ्तारी के लिए गई थी नोएडा-मसूरी पुलिस की टीम

मसूरी के नाहल गांव निवासी कुख्यात अपराधी कादिर को गिरफ्तार करने के लिए रविवार रात करीब 12 बजे नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस टीम ने मसूरी पुलिस के साथ दबिश दी थी। कादिर पर लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के तहत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। 16 केस अकेले मसूरी थाने में पंजीकृत हैं, जबकि शेष मुजफ्फरनगर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर और मेरठ में दर्ज हैं।

कोठी में लगवाए थे CCTV कैमरे, पुलिस पर रखता था नजर

कादिर की आलीशान तीन मंजिला कोठी नाहल गांव में स्थित है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। सुरक्षा के लिहाज से उसने कोठी के गेट पर बड़े-बड़े सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे ताकि वह पुलिस की हर गतिविधि पर नजर रख सके।

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला, मुठभेड़ में शहीद हुआ सिपाही

जैसे ही पुलिस ने कादिर को पकड़ने की कोशिश की, वह शोर मचाकर गांव वालों को उकसाने लगा। उसने कहा कि पुलिस उसे मारने आई है। इसके बाद भीड़ ने पुलिस टीम पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में सिपाही सौरभ देशवाल के सिर में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सादी वर्दी और निजी वाहनों से की गई थी दबिश

पुलिस टीम में दारोगा उदित सिंह, निखिल, सिपाही सचिन, सौरभ, संदीप कुमार और सोनित शामिल थे। टीम को मुखबिर ने जानकारी दी थी कि कादिर गांव में मौजूद है, लेकिन गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और वहां जाना जोखिमभरा हो सकता है। इसके बावजूद टीम ने आमद दर्ज नहीं कराई और सादी वर्दी में निजी वाहनों से गांव पहुंच गई।

मुख्य आरोपी कादिर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

हमले के दौरान भीड़ के बीच से पुलिस ने मुख्य आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद थाना मसूरी में नोएडा फेस-3 के दारोगा सचिन राठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में कादिर, उसके भाई और कुछ अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है।

सिपाही सौरभ देशवाल: जांबाज सिपाही जिसने जान की परवाह नहीं की

मूल रूप से शामली जिले के बदेउ गांव निवासी सौरभ देशवाल 2016 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग नोएडा में हुई थी। वह एसएसपी की टीम और बाद में एसओजी में रहे। तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ सौरभ को कई बार सम्मानित भी किया गया था। उनकी 2019 में शादी हुई थी और वे अपनी पत्नी के साथ सेक्टर-122, नोएडा में रहते थे।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, नाहल गांव में अब पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button