सनसनीखेज: घर में मिले IB अफसर और 23 वर्षीय बहन के शव, गेट तोड़ा तो अजीब बदबू से चकरा गई पुलिस !

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरम कॉलोनी में गुरुवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक घर के बंद कमरे से इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में तैनात अफसर अविनाश कुमार सिंह और उनकी बहन अंजली की लाशें बरामद हुईं। कमरे में सल्फॉस की तेज दुर्गंध थी, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों को सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांका, दिखा दर्दनाक मंजर

घटना शाम करीब 5 बजे की है जब दोनों की मां घर लौटीं। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब उन्होंने खिड़की से झांका, तो अविनाश और अंजली जमीन पर बेसुध पड़े दिखे। मां ने तुरंत पड़ोसियों की मदद ली और वेल्डिंग मिस्त्री को बुलाकर दरवाजा कटवाया गया। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

IB में तैनात था भाई, बहन कर रही थी पढ़ाई

परिजनों के अनुसार, मृतक अविनाश कुमार सिंह IB दिल्ली में कार्यरत थे। उनकी बहन अंजली (23) पढ़ाई कर रही थी। दोनों अपनी मां के साथ गोविंदपुरम कॉलोनी के मकान संख्या H-352 में रहते थे। उनके पिता सुखबीर सिंह CSIR गोवा में पदस्थ हैं और 20 वर्षों से यह परिवार गाजियाबाद में निवास कर रहा है।

सुसाइड नोट नहीं मिला, कारण पर सस्पेंस बरकरार

घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मां की हालत इस कदर खराब है कि वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। परिजनों ने पुलिस से कोई कानूनी कार्रवाई कराने से इनकार किया है।

पुलिस कर रही डिजिटल जांच, हर एंगल से हो रही पड़ताल

डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि फिलहाल मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है। दोनों भाई-बहन की अचानक और एक साथ हुई मौत को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि, अब तक कोई बाहरी हमले या जबरदस्ती के निशान नहीं मिले हैं।

सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय

इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। जहां एक ओर IB में तैनात अफसर की मौत सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, वहीं बहन की मौत भी कई सवाल खड़े करती है। जब तक जांच पूरी नहीं होती और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कुछ भी निश्चित तौर पर कहना मुश्किल है।

 

Related Articles

Back to top button