Railways : यात्रियों की मांग पर 23 जुलाई से चलेगी अजमेर गरीब नवाज स्पेशल, जानिए क्या रहेगा रुट

Indian Railways यात्रियों की डिमांड व बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करता जा रहा है। इसी क्रम में अब 05715 अजमेर गरीब नवाज स्पेशल 23 जुलाई से शुरू करने जा रहा है।

बरेली, जेएनएन। Indian Railways : यात्रियों की डिमांड व बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू करता जा रहा है। इसी क्रम में अब 05715 अजमेर गरीब नवाज स्पेशल 23 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण काल से इस ट्रेन का संचालन बंद चल रहा था। यह ट्रेन किशनगंज (बिहार) से अजमेर के लिए सप्ताह में तीन शुक्रवार, रविवार, मंगलवार को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में अजमेर जंक्शन से सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को चलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05715 गरीब नवाज एक्सप्रेस शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार किशनगंज से सुबह छह बजे रवाना होगी। जो कि कटिहार, बरौनी, छपरा, बलिया, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, फैजाबाद, लखनऊ चारबाग, शाहजहांपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.23 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।

यहां से यह ट्रेन मुरादाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली सदर, दिल्ली कैंट, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, होते हुए रात को 9.40 बजे अजमेर जंक्शन पहुंचेगी। जबकि वापसी में यह ट्रेन 05716 अजमेर-किशनगंज विशेष गाड़ी 26 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को अजमेर जंक्शन से दोपहर में 12 बजे चलेगी।

जो कि देर रात 1.19 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। इस ट्रेन में आरक्षित टिकट पर ही यात्रा की सुविधा दी गई है। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो तथा जीएसएलआर व जीएसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।

बदले रूट से चलेगी दुर्गियाना शहीद एक्सप्रेस

उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के सहारनपुर सेक्सन के दराजपुर-मुस्तफा स्टेशनों के बीच 20 जुलाई को साढ़े सात घंटे का मेगा ब्लाक होगा। जिससे जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस को मुरादाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला होते हुए चलाया जाएगा। जबकि आम दिनों में यह ट्रेन कांठ, नजीबाबाद, लक्सर, सहारनपुर, जगाधरी होते हुए चलती है। 19 जुलाई को लखनऊ-चंडीगढ़ 05011-12 अप-डाउन चंडीगढ़ न जाकर सहारनपुर से संचालित होगी।

Related Articles

Back to top button