पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और संडीला से पूर्व BJP MLA महावीर सिंह की पत्नी सपा में शामिल

हरदोई की संडीला से सपा का टिकट रीता को दिया गया

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने आज लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के मैनपुरी की करहल से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान सपा का कुनबा भी बढ़ा। पूर्व सांसद प्रवीण सिंह व पूर्व मेयर सुप्रिया एरन और पूर्व बीजेपी विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सपा में शामिल हुई। अखिलेश ने दोनों को सदस्यता दिलाई। सुप्रिया बरेली कैंट से चुनाव लड़ेंगी। वहीँ हरदोई की संडीला से सपा का टिकट रीता को दिया गया।

22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा

अखिलेश यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सपा की सरकार बनी तो आईटी (IT) सेक्टर में आने वाले समय में 22 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। चुनाव के मद्देनजर जनता के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं, जिसमें 300 यूनिट मुफ्त बिजली, किसान के खेतों की सिचांई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button